बिहार में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग ने अहम फैसला लिया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की TRE-4 परीक्षा से पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित की जाएगी।
👉 इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 सितंबर से 16 सितंबर तक लिए जाएंगे।
👉 परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच होगा।
👉 परीक्षा परिणाम 1 नवंबर को घोषित किया जाएगा।
इसके बाद, बिहार लोक सेवा आयोग की TRE-4 परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक किया जाएगा और रिजल्ट 20 जनवरी से 24 जनवरी के बीच जारी होगा।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस प्रक्रिया से शिक्षकों की नियुक्ति और भी पारदर्शी और व्यवस्थित होगी।
शिक्षकों के स्थानांतरण पर भी बड़ा फैसला
शिक्षा विभाग ने एक बार फिर शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर नया निर्णय लिया है।
👉 राज्य स्तर पर तीन जिलों के विकल्प चुनने के लिए आवेदन 5 सितंबर से 13 सितंबर तक लिए जाएंगे।
👉 जिला स्तर पर स्थानांतरण की प्रक्रिया 14 सितंबर से 18 सितंबर के बीच पूरी कर दी जाएगी।