NEWSPR डेस्क। मुंबई केबीसी 12 में आज का गेम काफी दिलचस्प रहा. शो की शुरुआत बीते कल के रोल ओवर कंटेस्टेंट अनामया योगेश दिवाकर से हुई. अनामया ने शो पर शानदार गेम खेलते हुए 50 लाख रुपए जीत लिए. वहीं इसके बाद अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर मधुबनी से दीक्षा कुमारी आईं.
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जब दीक्षा का नाम सिलेक्ट हो गया तो वो हॉटसीट पर आते ही रो पड़ीं, अमिताभ बच्चन ने उन्हें चुप कराया. वहीं इसके बाद शुरु हुआ सवालों का सिलसिला. आज दीक्षा से ज्यादा सवाल तो नहीं पूछे जा सके लेकिन अमिताभ बच्चन से उनकी बातचीत काफी दिलचस्प रही.
केबीसी में एक सवाल के दौरान अमिताभ बच्चन ने साफ जाहिर कर दिया कि उन्हें एक सवाल बिलकुल पसंद नहीं आया. ये सवाल सांप से जुड़ा था. अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें सांप और छिपकली बिल्कुल पसंद नहीं हैं. उन्होंने ये तक कह डाला कि ये सवाल उनके सामने क्यों रखा गया. जाहिर तौर पर ये उनका एक मजाक ही था. अमिताभ बच्चन ने जिस सवाल पर ये बात कही वो ये है-
इनमें किस सरिसृप के बाद सीढ़ी जोड़ने पर एक बोर्ड गेम का नाम बन जाएगा?
इस सवाल का सही जवाब दिया- सांप
केबीसी में दीक्षा से पूछे गए सवाल ये हैं-
किसी देश के प्रशासनिक केंद्र के रूप में कार्य करने वाले शहर के लिए इनमें से किस शब्द का इस्तेमाल होता है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- कैपिटल
इनमें किस सरिसृप के बाद सीढ़ी जोड़ने पर एक बोर्ड गेम का नाम बन जाएगा?
इस सवाल का सही जवाब दिया- सांप
इनमें से कौन सी भाषा बिहार की मुख्य भाषाओं में से एक नहीं है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- डोगरी
इसके बाद शो की अवधि पूरी होने का हूटर बज गया और दीक्षा कल के लिए रोलओवर कंटेस्टेंट बन गईं.