BIG BREAKING- बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री नहीं मिलने पर ग्रामीण ने किया घंटों सड़क जाम

Patna Desk

NEWSPR DESK- भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड के गनगनिया पंचायत के बाढ प्रभावित किसान एंव ग्रामीणों ने बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिलने पर बाढ प्रभावित किसान एंव ग्रामीणों ने सुलतानगंज मुंगेर मुख्य मार्ग एन. एच. 80 गनगनिया पुल के पास घंटों सडक जाम करते हुए बाढ़ राहत सामग्री की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया|

इस घटना कि जानकारी सीओ रवि कुमार, विडिओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन , जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास, जिला परिषद सदस्या आशा जयसवाल , गनगनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामजी मंडल को मिलने पर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत करते हुए सडक जाम को हटवाया गया|

इस दौरान किसान एंव ग्रामीण ने बताया कि गंगा का जलस्तर लगातार बढने पर चार दिनों हमारा घर, खेत खलिहान डुब गया है जो अबतक कोई भी सुविधा पदाधिकारी के द्वारा नहीं देने पर सडक जाम किया गया| वही जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास, जिला परिषद सदस्या आशा जयसवाल ने कहा कि बाढ प्रभावित किसान एंव ग्रामीणों बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिलने पर सडक जाम किया गया है।

जो पदाधिकारी सीओ रवि कुमार के द्वारा राहत सामग्री देने की बात कहने पर सडक जाम तोडा गया है| वही सीओ रवि कुमार ने बताया कि बाढ़ राहत सामग्री की मांग को लेकर सडक जाम किया था जो समझा बुझाकर सडक जाम को तोडा गया है और बाढ प्रभावित किसान एंव ग्रामीणों के सुखा राशन, मवेशी के चारा के लिए विभाग से बातचीत सुविधा दिया गया जाएगा| इस दौरान इत्यादि ग्रामीण एंव किसान मौजूद थे।

Share This Article