BIG BREAKING- अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने समस्तीपुर में बजाया डंका जीती इतनी वोट से

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार में बन गया रिकॉर्ड चिराग ने उड़ा दिया गर्दा 5 सीटों पर सबसे बड़ी जीत तो वहीं अगर बात कर लिया जाए बिहार में रिकॉर्ड की तो समस्तीपुर से संभावित चौधरी सबसे कम उम्र की उम्मीदवार ने जीत हासिल कर ली है।

 

आपको बता दे कि अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को चिराग पासवान ने समस्तीपुर से टिकट दिया था और सबसे कम उम्र की प्रत्याशी थी।

 

उनका टक्कर सीधे तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी सनी हजारी से था संभावित चौधरी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की यानी चिराग का भरोसा बरकरार रहा।

Share This Article