NEWSPR DESK- PATNA- इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है रुपौली विधानसभा से आपको बता दे की रुपौली विधानसभा में उपचुनाव हो रहे थे जिसको लेकर रिजल्ट सामने आ गया है निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की भारी बहुमत से जीत हुई है।
वही आपको बता दे कि दूसरे स्थान पर एनडीए प्रत्याशी यानी जदयू कैंडिडेट दूसरे स्थान पर रहे और जदयू को इस सीट पर झटका भी लगा है जिस तरह से जदयू प्रत्याशी आगे निकल रहे थे लास्ट समय में निर्दलीय प्रत्याशी ने रुपौली विधानसभा में दंगल मार दिया।
वही आपको बता दे की लोकसभा चुनाव में लालू यादव ने बीमा भारती पर भरोसा करते हुए उन्हें टिकट दिया था पूर्णिया से वह हार गई थी पप्पू यादव जीत गए थे फिर उन्हें रुपौली से खड़ा किया गया रुपौली से भी बीमा भारती भारी बहुमत से हार का सामना करना पड़ा आरजेडी को लगा रुपौली विधानसभा में तगड़ा झटका।
आपको बता दे की रूपाली उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सह 8200 वोटो से दोनों प्रत्याशियों को शिकायत देते हुए जीत दर्ज किया हैं ।