NEWSPR DESK- झारखंड में जिस तरह से जमीनी घोटाले और मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है गिरफ्तारी के 5 महीने बाद हेमंत के जेल से बाहर आने का आसार हालांकि सफल हो गया।
हेमंत सोरेन को जमानत मिलते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा कि महत्वपूर्ण आदिवासी नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक मामले के कारण इस्तीफा देना पड़ा था लेकिन आज उन्हें माननीय उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई है मैं इन महान विकास से बहुत खुश हूं और मुझे यकीन है कि वह अपनी सार्वजनिक गतिविधियां तुरंत शुरू कर देंगे हेमंत हमारे बीच फिर से आपका स्वागत है।
आपको बता दे कि झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस रंजन मुख्य उपाध्याय की कोर्ट ने हेमंत सोरेन की जमानत याचिका को मंजूरी ले लिया है हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था जिसे शुक्रवार को सुनाया गया।