BIG BREAKING- दिनदहाड़े बैंक में 16 लाख की लूट, पुलिस पिस्तौल लेकर खड़ी रही, अपराधी फरार हो गया

Patna Desk

NEWSPR DESK- बड़ी खबर आरा से आ रही है जहां दिनदहाड़े बैंक में चार अपराधी हथियार के साथ घुसते हैं और बड़ी डकैती को अंजाम देते हैं बताया जा रहा है कि 10:00 बजे के आसपास दो युवक पहले बैंक में जाते हैं खाता खुलवाने के नाम पर बैंक कर्वी से बात होती है।

 

फिर उसके बाद दो युवक बैंक के अंदर और जाते हैं इसके बाद देखते ही देखते सारे बैंक कर्मी को कमरे में बंद किया कर दिया जाता है उसके बाद काउंटर पर जमा 3 लाख की लूट होती है देखते ही देखते पैसे बांटने वाले जो पैसे बैंक में होते हैं उसे भी अपराधी लूट लेते हैं बताया जा रहा है कि 16 लाख के आसपास लूट हुई है।

 

चारों अपराधी पीछे के दरवाजे से फरार हो जाते हैं पुलिस चारों तरफ घेराबंदी करती है लेकिन सफलता नहीं मिल पाती है घेराबंदी करने के बाद भी पुलिस बाहर पिस्तौल लेकर खड़ी रहती है ।

 

और मुख्य दर्शन के रूप में तमाशा देखते रह जाती है अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं DGP RS भट्टी ने कहा था अपराधियों को भगाइए लेकिन यहां ठीक उलटा हुआ अपराधी डकैती करते रहे पुलिस पिस्तौल लेकर रोड पर खरीदी थी आलम यह हुआ की डकैती के बाद सारे अपराधी फरार हो गए वहीं सिटी एसपी ने इस घटना की सारी जानकारी दी।

 

वही आपको बता दे कि यह पूरा घटना एक्सिस बैंक की बताई जा रही है जहां नवादा थाना क्षेत्र के कटारिया मोड़ स्थित एक्सिस बैंक में हथियारबंद लुटेरे लूटपाट करने की नीयत से घुस जाते हैं हालांकि पुलिस चारों तरफ बैंक को घेर लिया लुटेरों की संख्या 7 से आठवीं बताई जा रही है

Share This Article