NEWSPR DESK- औरंगाबाद में नर कंकाल मिलने का सनसनीखेज मामला, DNA टेस्ट की मांग के बाद रहस्य गहराया बिहार के औरंगाबाद में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। नर कंकाल देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्थिति ये हुई की नर कंकाल के ऊपर कपड़े को देखकर लोग उसकी पहचान करने में जुटे। पुलिस भी जांच में जुट गई है। वहीं एक गायब युवक के परिजनों ने कहा है कि डीएनए टेस्ट कराया जाए ताकि मृतक की पहचान हो सके।
औरंगाबाद जिले के नगर थाना स्थित शाहपुर मुहल्ले के बांध से एक नर कंकाल पुलिस ने बरामद किया है। नर कंकाल मिलने से शहर में हड़कंप मच गया। नर कंकाल देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस नर कंकाल के ऊपर पड़े कपड़े से पहचान कराने की कोशिश में जुट गई है।
पुलिस समझना चाह रही है कि आखिर यह किसका शव है। बताया जाता है कि कुछ बच्चे बांध के पास मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। खेलने के क्रम में बच्चों की नजर वहां पड़े कंकाल पर पड़ी और उनकी चीख निकल पड़ी। फिर उन बच्चों ने आवाज लगाकर स्थानीय लोगों को बुलाया। काफी लोग वहां इकट्ठा हो गए। स्थानीय जब नजदीक गए तो देखा कि बांध पर पड़े कंकाल के हाथ में एक नीडल लगा हुआ है।
लोगों ने आशंका जताई कि व्यक्ति बीमार होगा और स्लाइन चढ़ाने के दौरान उसकी मौत हो गई होगी,क्योंकि उसके हाथ में ड्रिप निडिल लगा हुआ था। नर कंकाल की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। कुछ ऐसे परिवार भी वहां आ पहुंचे जिनका सगा महीनों से गायब है। मगर ऐसी अवस्था में शव की पहचान पाना नामुमकिन था। भीड़ ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसआई चंदन अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कंकाल को जब्त कर लिया।
बिहार के औरंगाबाद में नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी, गायब युवक के परिजनों ने की डीएनए टेस्ट की मांग
गायब युवक के परिजन पहुंचे
इधर 17 सितंबर 2023 से गायब शाहपुर मोहल्ले के किशोर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की मां और भाई भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने रवि की नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। परिजन लगातार रवि की खोजबीन कर रहे थे। जब युवक का कंकाल देखा गया तो आसपास के लोगों ने किशोर सिंह के परिजनों को भी इसकी जानकारी दी।
उन्हें बताया गया कि जो कंकाल पड़ा हुआ है वह शायद रवि का ही हो सकता है। लेकिन ऐसी अवस्था में कंकाल पहचानना टेढ़ी खीर लगी। हालांकि पहचान के दौरान लापता हुए लड़के की मां ने कपड़े एवं उसके इलाज के दौरान हाथ में लगे निडिल को देखकर उसकी पहचान अपने बेटे के रूप में की है। परिजन अब डीएनए टेस्ट कराने की मांग कर रहे है