BIG BREAKING- पटना जंक्शन पर बड़ा रेल हादसा टला, कोसी एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी, यात्रियों में मचा कोहराम, घंटे ट्रैक रही बाधित

Patna Desk

NEWSPR DESK- PATNA- बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया पटना जंक्शन पर पहुंचने के ठीक पहले कोसी एक्सप्रेस की कपलिंग टूट जाने से यात्रियों में कोहराम मच गया है।

 

 

आपको बता दे कि अचानक से जोरदार आवाज आई और ट्रेन झटके से रुक गई जिस वक्त कपलिंग टूटी उसे समय ट्रेन पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर प्रवेश करने वाली थी लेकिन उससे पहले ही आउटर पर कपलिंग टूट जाने से ट्रेन रुक गई।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि तेज आवाज के साथ ट्रेन रुकने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई बड़ी संख्या में यात्री तेजी से आउटर पर ही ट्रेन से नीचे उतर गए उन्हें पता चल गया कि बड़ा रेल हादसा टल गया है।

 

 

आपको बता दे कि कोसी एक्सप्रेस के कपलिंग टूटने से पटना जंक्शन होकर आने जाने वाली कई ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ श्रमजीवी एक्सप्रेस सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों को पटना पहुंचने में देरी हुई है।

Share This Article