NEWSPR DESK- छुट्टी पर मुंगेर आए पटना डीआईजी के यहां तैनात बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएएसपी) के जवान अशोक कुमार उर्फ सनोज कुमार की अपराधियों लाठी डंडे से पिट पीट कर हत्या देर शाम उस समय कर दी जब वह अपने घर में थे । हत्या का कारण पूर्व में भतीजी के द्वारा प्रेम विवाह कर लेना बताया जा रहा है । मौके पर पुलिस शव को अपने कब्जे में ले मामले की जांच में जुट गई ।
मुंगेर जिला अंतर्गत ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के बड़ी आशिकपुर निवासी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएएसपी) के जवान अशोक कुमार उर्फ सनोज कुमार की हत्या 10 से 15 की संख्या में आए अपराधियों ने देर शाम एका एक घर में घुस लाठी डंडे से पिट पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया जब वह अपने घर में बैठे हुए थे। और इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उस जवान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हमलावरों ने घर में घुसते ही लाठी डंडे से जवान पर हमला बोल दिया जिस कारण जवान को संभलने का मौका भी नहीं मिला और लाठी डंडे के प्रहार से वहीं जमीन पर एक हो गिर पड़ा ।
जब परिवार वालों के द्वारा हल्ला गड़ल।किया गया तो और हल्ला सुन आए पड़ोस के लोग जमा होने लगे तो अपराधी वह से भाग खड़ा हुए । हत्या की सूचना पा मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं हत्या को ले पूर्व का रंजिश बताया जा रहा है। मृतक के भतीजा ने बताया की मृतक जवान दो भाई है । और मृतक अशोक कुमार पटना जिला अंतर्गत फतुहा बीएएसपी-5 में पदस्थापित है और तत्काल डीआईजी पटना के यहां तैनात है ।
और छठ पूजा को ले छुट्टी पर घर आया था ।घटना को ले बताया की एक साल पूर्व ही बड़े भैया मनोज की बेटे के द्वारा रामनगर थाना क्षेत्र के लड़के के साथ भाग शादी कर ली थी पर उस समय लड़की को इन लोगों ने बरामद एक लिया था। तब से ही लड़के के परिवारवालों के साथ लड़ाई झगड़ा चल रहा है ।
इससे पूर्व भी लड़के वालों के परिवार के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है । और शनिवार की देर शाम भी वे सभी 10 से 15 की संख्या में आए अपराधियों के द्वारा उनके पुलिस जवान का चाचा को बुरी तरह पिट दिया जिससे उसकी मौत हो गई । वहीं पुलिस के बताए की घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रहीं है ।