BIG BREAKING – फिल्म एक्टर विवेक ओबरॉय के घर क्राइम ब्रांच का छापा, आदित्य अल्वा के छिपे होने का शक…

NewsPR Live

NEWSPR डेस्क/ सैंडल वुड ड्रग केस (Sandal Wood Drug Case)  में अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के मुंबई स्थित घर पर सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की है.

दरअसल इस मामले के आरोपी आदित्य अल्वा फरार हैं. वह विवेक ओबेरॉय के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. सीसीबी को जानकारी मिली है कि आदित्य विवेक ओबेरॉय घर में  छिपे हुए हैं जिसके बाद सीसीबी ने विवेक ओबेरॉय के घर छापा मारा है.

बेंगलुरु के पुलिस अधिकारी संदीप पाटिल ने बताया कि आदित्य अल्वा फरार है. विवेक ओबेरॉय उनके रिश्तेदार हैं. हमें जानकारी मिली थी कि वह उनके घर पर छिपे हुए हैं. ऐसे में कोर्ट से वारंट लिया गया औऱ मुंबई की सीसीबी टीम उनके घर पहुंच गई.

Share This Article