NEWSPR DESK- पटनाः राजद को एक और झटका। कैमूर के भभुआ से विधायक भरत बिंद ने भाजपा का थामा दामन। भरत बिंद के आने के बाद राजद खेमें में उदासी की तस्वीर सामने आने लगी है।
बिहार के शाहाबाद इलाके में चार जिले आते हैं कैमूर, रोहतास, बक्सर और भोजपुर। भले ही शाहाबाद ने भाजपा सांसदों को दिया है लेकिन इन सभी जिलों के विधानसभा क्षेत्रों से एक भी सीट भाजपा खेमे में नहीं थी। इस तरह इन नेताओं के आने के बाद से पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता मुरारी गौतम, विधायक अनिता देवी के के भाजपा में आने के बाद यह तीसरे महागठबंधन के नेता है
शाहाबाद से भरत बिंद जो भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस तरह देखी जाए तो ऑपरेशन लोट्स के तहत ये सारे नेता बिहार भाजपा में आ रहे हैं या फिर अपनी कुर्सी को आगे बरकरार रखने के लिए ये बात तो वही जानें। मगर इतना तो भाजपा के लिए खुशी की बात है कि शाहाबाद में एनडीए की इंट्री विधानसभा में भी बढ़ती दिख रही है।