NEWSPR DESK- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे समय के बाद राजधानी पटना पहुंच चुके हैं आपको बता दें कि लालू के साथ उनके छोटे बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी साथ में मौजूद थे।
4 महीने बाद लालू यादव के पटना वापसी पर उनके समर्थकों ने जमकर स्वागत किया खबर मिलते हैं राजद समर्थक पटना एयरपोर्ट पहुंच गए और जमकर जश्न मनाने लगे एक दूसरे को मिठाइयां भी खिलाते हुए नजर आए वहीं लालू यादव यह सब देखकर गदगद हो गए और मुस्कुराते हुए गाड़ी में बैठकर निकल गए।
आपको बता दें कि सिंगापुर में कितनी प्रत्यारोपण के बाद लालू प्रसाद यादव दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर इलाज करवा रहे थे इनके किडनी प्रत्यारोपण के बाद पटना वापसी का यह पहला मौका है।
लालू फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ है इसलिए हाजिर हो पटना आ रहे हैं हालांकि इस बात की चर्चा तेज है कि लालू यहां महज 2 से 3 दिन ही रुकेंगे उसके बाद वह वापस दिल्ली जाएंगे जहां से पत्नी और बेटी के साथ रूटीन चेकअप के लिए सिंगापुर रवाना होंगे।