NEWSPR DESK- PATNA- राजनीतिक खेमें इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है आरजेडी का दामन छोड़ श्याम रजक जदयू का दामन थाम लिए हैं पार्टी कार्यालय पहुंचकर सदस्यता ग्रहण किया उनके साथ-साथ कई दिग्गज नेताओं ने भी जदयू का सदस्यता ग्रहण किया।
इस मौके पर उमेश कुशवाहा संजय झा विजेंद्र यादव और विजय चौधरी भी मौजूद रहे आपको बता दें कि इन सभी दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में श्याम रजक ने जदयू कार्यालय पहुंचे जदयू का दामन थाम लिया है।
आपको बता दें विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी को तगड़ा झटका लगा है इधर आरजेडी धरने पर बैठी रही उधर जदयू ने बड़ा खेल कर दिया है ।
आरजेडी छोड़ने के बाद श्याम रजक ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाया था उन्होंने कहा था की शतरंज का मोहरा मुझे बनाया गया था और दरकिनार कर दिया गया था मुझे दुख भी था कि पार्टी के लिए मैं बढ़ चढ़कर कार्य कर रहा था लेकिन यहां परिवार को देखा जाता है इसलिए मैं आरजेडी को छोड़ जदयू का दामन थाम लिया है।
वही आपको बता दे की श्याम रजक दूसरी बार अपने घर में वापसी किया बताया जाता है श्याम जातियों में थे जदयू का दामन छोड़ने के बाद राजद का दामन थामा था लेकिन एक बार फिर से श्याम रजक अपने पुराने घर में वापसी कर लिए हैं अब देखना होगा विधानसभा चुनाव को लेकर श्याम रजक की क्या कुछ रणनीति होती है राजद के खिलाफ।