BIG BREAKING- समधन के साथ क्षेत्र में पहुंचे मांझी, लोगों ने भगा दिया, जमकर हुआ विरोध मुर्दाबाद के लगे नारे..

Patna Desk

NEWSPR DESK- Gaya– गया के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सह हम सेकुलर के संरक्षक लोकसभा 38 संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी को हर जगह विरोध झेलना पड़ रहा है। मांझी आज मंगलवार को चुनावी प्रचार को लेकर बाराचट्टी विधानसभा के विभिन्न गांव भ्रमण कर रहे थे।

 

भ्रमण करते हुए मोहनपुर के डंगरा गांव को पहुंचे। मांझी के साथ उनकी समधन बाराचट्टी विधायिका ज्योति मांझी भी साथ में थी। जहां उनके पहुंचते पर मांझी के साथ विधायिका ज्योति मांझी को देखते हीं ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। फ़िर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

 

ग्रामीणों का विरोध देखकर मांझी आग बबूला हो गए। कई ग्रामीणों से मांझी उलझने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि आपकी हम पार्टी से बाराचट्टी की विधायक ज्योती मांझी है। चुनाव जीतने के बाद एक बार भी क्षेत्र में नहीं आई हैं इस क्षेत्र में रोड नही है। पहले इसे बनाया फिर वोट मिलेगा।

 

केवल पंचायत के मुखिया अरविंद यादव ने बताया बिहार के पूर्व सीएम गया लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी चुनावी प्रचार को लेकर बाराचट्टी विधानसभा के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत डंगरा बाजार गए हुए थे। मांझी के साथ उनकी समधन व हम पार्टी से बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी भी साथ थी।

 

जैसे ही मांझी और ज्योति मांझी डांगरा बाजार पहुंचे व्यावसायिक संघ और ग्रामीणों ने कहा इस क्षेत्र में ज्योति मांझी चुनाव जीतने के बाद कभी नहीं आई है इस क्षेत्र में रोड नहीं है पहले रोड बनेगा तभी वोट पड़ेगा। इसके बाद मांझी आग बबूला हो गए उन्होंने कहा जो रोड नहीं बनेगा। इतना सुनते ही ग्रामीणों ने जीतन राम मांझी मुर्दाबाद ज्योति मांझी मुर्दाबाद के नारे लगाए।

Share This Article