NEWSPR DESK- बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए पूरे भारत में चिंता का विषय बन गया है अगर बिहार की बात कर ली जाए तो बिहार में भी लगभग सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित की केस आ रही है.
सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है सर्वदलीय बैठक और क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है.
बिहार में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने और इसे काबू में करने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया नीतीश सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया राज्य में 15 मई तक सभी शिक्षण संस्थान को भी बंद करने का निर्णय लिया है मुख्यमंत्री ने इसे सख्ती से लागू करने के लिए निर्देश सभी जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को दिया है.
आपको बताते चलें कि इससे पहले सर्वदलीय बैठक में भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने शुक्रवार की शाम से सोमवार की सुबह तक वीकेंड लॉकडाउन लगाने की मांग की थी इसके अलावा उन्होंने स्कूल की छुट्टी 18 अप्रैल से जून तक करने की मांग की थी वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि हर पर मंडल में डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल बनाया जाए डोर टू डोर वैक्सीनेशन किया जाए बाहर से आने वाले लोगों को सबसे पहले बताया जाए