NEWSPR DESK- PATNA- पटना पुलिस के गठित एसआईटी टीम ने इस चर्चित हर्ष राज हत्या मामले में दर्ज नामजद अभियुक्त अमन पटेल को ताजपुर मनेर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुआ है इस मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी भारत सोनी ने बताया कि इस मामले में पांच नामजद अभियुक्तों में अमन कुमार उर्फ अमन पटेल और चंदन कुमार उर्फ चंदन यादव को गिरफ्तार किया है ।
पटेल उर्फ अमन कुमार ,चंदन कुमार उर्फ चंदन यादव और रवीश कुमार बीते वर्ष दुर्गा पूजा के डांडिया नाइट के समय फसाद हुआ था। पटेल छात्रावास के रहने वाले अमन पटेल से डांडिया नाइट के समय मृतक हर्ष राज से झगड़ा हुआ जिसमे अमन पटेल के साथ जैक्शन होस्टल रविश कुमार और चंदन यादव द्वारा मारपीट हुआ था।
बाकी न्यायालय से मिले वारंट में राजा बाबू उर्फ मयंक त्रिवेणीगंज सुपौल , शिवम उर्फ लक्ष्य मधेपुरा ,प्रकृति आनंद उर्फ आरुष बछवाड़ा बेगूसराय इन तीनो की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है । पूर्वी एसपी ने बताया कि सभी के पहचान के लिए टी आई परेड भी करवाया जायेगा ।
घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान के लिए घटना स्थल से मिले वीडियो और भागने के दिशा का सीसीटीवी फुटेज खांगाला जा रहा है ।साथ ही ऐसे असामाजिक तत्व जो नाम बदलकर होस्टल में रह रहे है उसकी तलाश की जा रही है।नामजद आरोपी फरार छात्रों के घरों पर कुर्की के इस्तेहार चस्पा करने की करवाई की जा रही है बताते चले की बीते सोमवार के दिन सुलतानगंज थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज कैंपस में थर्ड ईयर फाइनल पेपर देकर मृतक हर्ष राज परिसर में पहुंचा जहां पहले से प्लानिंग कर पहुंचे असामाजिक तत्वों के द्वारा तबरतोड़ लाठी डंडों और ईट से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया हालांकि कॉलेज परिसर में परीक्षा देकर काफी छात्र और आस पास के लोग इकट्ठा थे ।
पूर्वी एसपी भारत सोनी ने कहा की पुछताछ में घटना स्थल पर बाइक और पैदल आरोपियों के आने का पता चला है।पुलिस हर एंगल से जांच कर घटना में शामिल अन्य दोषियों तक पहुंच उन्हे गिरफ्तार करने की करवाई करेगी ।