BIG BREAKING- बाढ़ पीड़ितों को लेकर आ रही नाव बैरिया घाट पर पलटी एक बच्चा लापता

Patna Desk

NEWSPR DESK- भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के बैरिया घाट के समीप बाढ़ पीड़ितों को लेकर आ रही एक नाव पलट गई. नाव पर मवेशी और 1 दर्जन से अधिक लोग सवार थे जिसमे बच्चे और महिला शामिल थी. नाव पलटते ही कुछ लोग तैरकर नदी से बाहर निकल आए।

वही नाव की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है वहीं मवेशी और सारा सामान पानी में बह गया का कुछ पता नहीं चल पाया , बताया जाता है ।

की सभी बैरिया गांव के है अपने परिवार के साथ बाढ़ का पानी अधिक हो जानें के कारण घर का सामान और बच्चो को लेकर सुरक्षित स्थान पर जा रहे थे तभी बैरिया घाट के समीप नाव पलट गया वही बैरिया गांव के अनिल गुप्ता का 8 वर्षीया पुत्र गोलू कुमार लापता है ग्रामीणों की मदद से बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

Share This Article