NEWSPR DESK- शराबबंदी वाले बिहार में जिसके जिम्मे शराब एवं नशा को बन्द करने की जिम्मेवारी मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने दिया है वो खुद ही शराब की पार्टी करने लगे तो आप बिहार को कैसे ड्राई स्टेट मानेंगे ।
जरा इस वीडियो को देखिये …
यह साहब मोतिहारी के नकरदेई थाने के अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव है जो एक मुकदमे के जाँच में गए थे लेकिन जाँच करने के बजाए वे शराब व कबाब देख अपने को रोक न पाए और लड़ाने लगे जाम इस बीच दारोगा जी अपने को ईमानदार साबित करते हुए यह भी कह रहे है कि वे जिसका नामक खा लेते है उसका कर्ज अदा कर देते हैं
इसी बीच आरोपियों द्वारा इस पुलिस पदाधिकारी को घुस के तौर पर कुछ रुपए दिया जा रहा है जिस वह ख़ुशी ख़ुशी काबुल कर अपने जेब में भी रख लेता है जिसे आप साफ तौर पर देख सकते है।
इस वायरल वीडियो के संबंध में बताया जाता है की
नकरदेई थाना का अपर पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार अपने थाने में दर्ज मुकदमे 11/ 24 के जाँच के सिलसिले में गए थे जहाँ उनके किया शराब व कबाब पार्टी का व्यवस्था किया गया था जिसमे उन्होंने इस पार्टी का जमकर लुत्फ उठाया । उस वक्त वे यह भी भूल गए की उनके कंधे पर सरकार ने शराब बंदी काकुन को धरातल पर उतारने का जिम्मा सौंपा है ।
हलाकि इस वीडियो के वायलर होते ही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक्सन लिया और तत्काल उस अपर थाना प्रभारी को निलबिंत कर दिया साथ ही इस पुरे घटना के जाँच का जिम्मा रक्सौल डीएसपी को दिया है जिसके रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई भी की जाएगी ।