NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ सीआरपीएफ जवानों की गुंडागर्दी सामने आई है। सीआरपीएफ जवान ने एक जज से उलझ गए और काफी भला-बुरा कहा, इतना ही नहीं सीआरपीएफ जवानों ने जज को मारने के लिए दौड़ाया तो जज साहब भाग कर अपनी जान बचाई।
शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सीआरपीएफ जवान औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र के योद्धा बीघा में गश्त लगा रहे थे। इस दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश- 12 डॉक्टर दिनेश कुमार प्रधान के साथ बदसलूकी की। उन्हें गोली मारने के लिए सड़क से आवास तक पीछा किया।
जज ने जब परिचय दिया तो उल्टे सीआरपीएफ जवानों ने बदसलूकी की और पकड़कर गोली मारने की धमकी दी। एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि जज साहब एवं जवानों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई थी, शिकायत के बाद मामले को सुलझा लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है।
वहीं, एडीजी ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीएम एवं नगर थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। थानाध्यक्ष से मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है।