पटना बुद्धा काॅलाेनी थाना इलाके में पार्क के पास बाइक सवार बदमाशाें ने डीएसपी आलाेक कुमार का माेबाइल झपट लिया। आलोक दानापुर काेर्ट में जिला अभियाेजन पदाधिकारी हैं। वे नागेश्वर काॅलाेनी में रहते हैं।
आलाेक टहल रहे थे। इसी बीच किसी का फाेन आ गया। वे माेबाइल से बात करने लगे। तभी एक बाइक पर सवार दाे बदमाश पहुंचा और झटके में ही उनके हाथ से माेबाइल झपट लिया। शाेर मचाने के बाद स्थानीय लाेगाें ने बदमाशाें का पीछा भी किया पर दाेनाें फरार हाे गए।
आलोक केस कराने के लिए काेतवाली थाना पहुंचे। काेतवाली थाने की पुलिस उन्हें लेकर माैके वारदात पर गई। जांच में पता चला कि मामला बुद्धा काॅलाेनी थाना इलाके में हुआ है।
काेतवाली थाने में उनसे लिखित आवेदन लेने के बाद पुलिस ने उसे बुद्धा काॅलाेनी थाने काे भेज दिया। बुद्धा काॅलाेनी थानेदार सदानंद साह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटनास्थल और आसपास इलाकाें में लगे सीसीटीवी कैमराें काे खंगालने में जुटी है।