BIG BREAKING- पटना में महिला के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर पति को भी जमकर पीटा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- राजधानी पटना में एक महिला के साथ गांव के ही युवक ने छेड़खानी की। विरोध करने पर लफंगो ने महिला के पति को जमकर पिटाई की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना पटना के मनेर थाना इलाके की है। जहां सराय महुआरी बगीचा के समीप मंगलवार की देर शाम उदय कुमार की पत्नी शौच के लिए गई थी।

इसी समय इनके गांव के ही चन्दन कुमार पिता उमेश यादव ने गलत नियत से अश्लील फब्तियां कसने लगा। महिला किसी तरह वहां से भागकर घर आ गई एवं पूरी बात अपने घर मे बताया। बुधवार को महिला के पति उदय कुमार ने चन्दन के घर पर शिकायत लेकर गया तो चन्दन ने अपने लोगों के साथ मिलकर मारपीट कर जख्मी कर दिया।

इस संबंध में महिला के पति ने चन्दन समेत विशाल कुमार, अमर कुमार एवं नीरज कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दिया है। मनेर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है।

Share This Article