NEWSPR DESK- रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं वह सुराग पटना एयरपोर्ट से मिली है सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में मिले फुटेज के अनुसार अपराधियों ने एयरपोर्ट से ही रूपेश का पीछा करना शुरू कर दिया था
जिस रास्ते रूपेश सिंह की गाड़ी जा रही थी उसी रास्ते अपराधियों ने भी पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंचा और सुनसान रास्ता देख अपराधीयों ने हमला कर दिया.
अपार्टमेंट के सामने रुकते हैं हत्यारो ने गोलियां दागनी शुरू कर दी यह फुटेज पुलिस टीम के लिए तुरुप का पत्ता साबित हुआ है इसके अलावा टेक्निकल सर्विलांस के अन्य तरीकों से भी एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है.
जिस तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया गया है उससे यह साफ है कि शूटर बेहद प्रोफेशनल है अपराधियों को यह पता था कि रूपेश कितने बजे एयरपोर्ट से निकलते हैं और कितने बजे घर पहुंचते हैं सूत्र बताते हैं कि एयरपोर्ट के पास लगे कई कैमरो को पटना पुलिस की टीम ने खंगाला है.
वहां से मिले फुटेज से भी अहम सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है आपको बता दें कि एसटीएफ की टीम और पटना पुलिस लगातार रुपेश हत्याकांड मामले में अपराधियों को धर दबोचाने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.
सूत्रों के आधार पर इसकी खुलासा सबसे पहले NEWSPR ने हीं किया था ठेकेदार कनेक्शन का..
रुपेश के बारे भाई सरकारी महकमे के ठेकेदारी करते थे इस पहलू की भी छानबीन की जा रही है पुलिस सूत्रों की माने तो छपरा में भी रुपेश के बड़े भाई की ठेकेदारी चलती है इसी कारण एक टीम को छपरा भेजा गया है आपको बता दें कि रुपेश के बड़े भाई बड़े पैमाने पर बिहार में ठेकेदारी का काम करते हैं.
रूपेश का मोबाइल खंगाल रही है पुलिस..
आपको बता दें कि रूपेश के मोबाइल नंबर को भी पुलिस खंगाल रही है वह किस से अधिक बात करते थे और उस रात किस-किस से बात हुई है घटना से ठीक पहले रूपेश ने किन लोगों से बातचीत की थी किन से वह ज्यादा संपर्क में रहते थे इन सारी बातों का खुलासा उनके मोबाइल नंबर से होगी केस का आईओ शास्त्री नगर के थानेदार रमाशंकर सिंह को बनाया गया है.
वही संजय सिंह आईजी का कहना है कि इस घटना को काफी गंभीरता से लिया गया है एसआईटी द्वारा कांड के उद्भेदन के लिए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे