BIG BREAKING- JDU MLC तनवीर अख्तर की कोरोना से मौत

Rajan Singh

NEWSPR DESK– जदयू के नेता और विधान परिषद तनवीर अख्तर की कोरोना से मौत हो गई है आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले पटना के एक अस्पताल में भर्ती थे जहां आज उन्होंने अंतिम सांसे ली.

यह भी बताया जा रहा है कि तनवीर अख्तर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश इंचार्ज थे एमएलसी तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से 2016 में एमएलसी बने थे और उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था.

तनवीर अख्तर के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद, सभापति समेत कई नेताओं ने शोक जताया.

Share This Article