BIG BREAKING- Lalu Yadav के करीबी एवं पूर्व विधायक अरुण यादव के आवास पर ED की ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- Patna- आरा में लालू के करीबी सह संदेश विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुण यादव व वर्तमान विधायिका उनकी पत्नी किरण देवी के घर पर एक बार फिर ईडी की टीम ने छापेमारी की है। ईडी के टीम ने मंगलवार की सुबह अगिआंव गांव स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है।

 

हालांकि छापेमारी के दौरान पूर्व विधायक अरुण यादव और उनके परिवार दोनों आवास पर नहीं थे। बता दे की संदेश से रहे राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव की गिनती लालू के खास और काफी करीबी के तौर पर होती है।

 

यह कोई पहला मामला नहीं है कि जब किसी केंद्रीय एजेंसी ने अरुण यादव के ठिकानों पर छापेमारी की है। अरुण यादव के परिवार का राजनीतिक रसूख काफी बड़ा है। उनके बड़े भाई जो अब जदयू में है। वह भी इससे पहले राजद से संदेश विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण यादव के बड़े बेटे से ईडी के अधिकारी पूछताछ भी कर रहे है।

 

उन्हें कहीं भी आने-जाने की अनुमति नहीं है। बताया जा रहा है कि लैंड फॉर जॉब मामले मे ईडी की छापेमारी चल रही है। उधर छापेमारी की सूचना मिलने के बाद संदेश की वर्तमान विधायिका किरण देवी के समर्थक अगिआंव स्थित आवास पर पहुंच चुके है।

 

बड़े बेटे राजेश रंजन से पूछताछ की जा रही है। घटना में रैली को लेकर आवास से प्रचार रथ को भी बाहर निकल गया है। इधर संदेश विधानसभा के पूर्व विधायक अरुण यादव के समर्थक अजय यादव ने बताया कि सुबह पांच बजे से ही ईडी के द्वारा उनके अगिआंव स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है। तीन मार्च को रैली होने वाली है। इसी को लेकर भाजपा द्वारा यह छापेमारी कराई गई है। इस छापेमारी से हमारे विधायक और हमलोग डरने वाले नहीं है।

 

हमारे विधायक 24 घंटे मजदूर और किसान के बीच में रहते है। वह उनके सुख-दुःख में काम आते है। वह बराबर जनता दरबार लगाते हैं और गरीबों की मदद करते है। इसी बात को लेकर लोग डरे हुए है। जिले के सभी जगह में विधायक द्वारा रैली की तैयारी की जा रही है। विधायक जी और उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है। जिसको लेकर दोनों इलाज करवाने को लेकर कहीं गए हुए है।

 

अभी उनके आवास पर उनके बड़े बेटे पप्पू जी है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि करीब 6 गाड़ियों से ईडी की टीम छापेमारी करने के लिए पहुंचे हुई है। ईडी के टीम द्वारा किसी भी लोगों को अंदर जाने एवं अंदर के लोगों को बाहर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

Share This Article