NEWSPR डेस्क। पटना के सबसे पौराणिक ऐतिहसिक दरभंगा हॉउस काली मंदिर के मुख्य रास्ता को पटना विश्व विद्यालय प्रशासन ने बंद कर दिया है. जबकि ये आम रास्ता है.
दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह के द्वारा आम जन नागरिको के पूजा अर्चना के लिए मंदिर के रास्ते को अलग कर दिया था ताकि भविष्य मे कोई दिक्कत ना हो फिर भी पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने निजी फायदों के लिए मंदिर के रास्ते को बंद कर दिया।
आपको बता दे कि हर शनिवार के दिन लगता है यहाँ भक्तो का तांता हर दिन होती है भक्तो और पटना विश्वविद्यालय के निजी सुरक्षा कर्मी के कहा सुनी फिर भी नही समझ रही पटना विश्वविद्यालय प्रशासन। कब तक होते रहेगा इसी तरह आस्था के साथ खिलवाड़। लोगों ने पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि से गुहार लगाई है और कहा है की जिलाधिकारी महोदय कुछ कीजिये.
विक्रांत कि रिपोर्ट