Big Breaking : PMCH का कैदी वार्ड सवालों के घेरे में, फिर फरार हुआ इलाजरत कैदी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल PMCH में बिहार के कई जिलों के मरीज बेहतर इलाज के लिए आते है, जहां सरकारी चिकित्सीय व्यवस्थाए काफी बेहतर है। वहीं यहां सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम की बात करें तो जेलों बन्द कैदियों के उपचार भी PMCH के कैदी वार्ड में अतिरिक्त पुलिस की चौकसी में की जाती है। दरअसल इलाज के क्रम में कई बार सुरक्षा में तैनात पुलिस के लापरवाही के कारण कैदी फरार हो जाते हैं, ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं। हालांकि कुछ एक मामलों में फरार कैदी को पुलिस ने पुनः गिरफ्तार भी कर लिया है।

PMCH से कैदी के भागने के एक और मामला सामने आया है। NDPS और ARMS एक्ट मामले में बीते डेढ़ महीने से जेल में सजा काट रहा कैदी राजकुमार राय फरार हो गया है। वो मुजफ्फरपुर का रहनेवाला है। उसे इलाज के लिये PMCH लाया गया था। इसके लिये सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। बावजदू इसके वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। फिलहाल इस मामले को पीरबहोर थाना में फरार कैदी की सुचना पर मामला दर्ज किया गया है ।

पटना से विक्रांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article