BIG BREAKING- पटना में दो बाइक की आमने- सामने भिड़ंत, मौके पर एक शख्स की स्पॉट डेथ, दो गंभीर

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- पटना में दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार शख्स की मौत हो गई है। जबकि दूसरा बाइक सवार दो युवकों को गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों युवकों को हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। घटना पटना के मनेर थाना इलाके की है। जहां सराय बाजार के समीप आमने-सामने से आ रही दो बाइक आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक बाइक सवार शख्स की घटनास्थल पर मौत हो गई।

मृतक के पहचान मनेर के बलुआ निवासी साधु जी के रूप में की गई है। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article