BPSC 70वीं मामले में -कोर्ट का बड़ा फैसला! पटना के 11 कोचिंग संस्थानों को थमाया नोटिस ,5 लाख का…

Patna Desk

बिहार में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को लेकर हुए विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक की अफवाहों के बीच सड़कों पर विरोध प्रदर्शन, रोड जाम और बीपीएससी कार्यालय के घेराव को लेकर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। पटना सदर एसडीओ कोर्ट ने इस मामले में छात्र नेता दिलीप कुमार समेत 11 कोचिंग संचालकों और शिक्षकों को नोटिस भेजा है। सभी को 20 मई 2025 को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होकर 5 लाख रुपये का बांड भरने और इतनी ही राशि की दो ज़मानतें पेश करने का आदेश दिया गया है।

यह बांड एक साल तक शांति व्यवस्था बनाए रखने की शर्त पर मान्य रहेगा।कोर्ट के आदेश के अनुसार जिन लोगों को नोटिस मिला है, उनमें रमांशु कुमार, एम.आर. खान, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार, रौशन कुमार, उनके भाई चंदन, पैशन आनंद, चंद्रमणि, सुजीत कुमार और रौशन कुमार उर्फ ‘हैं’ के नाम शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ 20 फरवरी 2025 को गर्दनीबाग थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी।

Share This Article