बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षा विभाग ने TRE-4 और STET परीक्षा को लेकर अहम घोषणा की है। विभाग के अनुसार, TRE-4 परीक्षा से पहले STET 2025 का आयोजन होगा। वहीं, चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) में कुल वैकेंसी का केवल 50% हिस्सा ही भरा जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि 1 लाख पद होंगे तो सिर्फ 50 हजार की बहाली फिलहाल की जाएगी, बाकी सीटें TRE-5 में जोड़ी जाएंगी।
सरकार के इस फैसले से अभ्यर्थियों में नाराज़गी तेज हो गई है। उनका आरोप है कि पहले 1.20 लाख पदों पर भर्ती की बात कही गई थी, लेकिन अब संख्या घटाकर 60 हजार कर दी गई और उसमें भी आधी सीटें आगे के लिए रोक दी गई हैं। विरोध में अभ्यर्थियों ने 9 सितंबर को बड़े आंदोलन का एलान किया है। इस दिन पटना कॉलेज से विरोध मार्च निकाला जाएगा।
TRE-4 परीक्षा की समयसारणी
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि TRE-4 परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी और परिणाम 20 से 24 जनवरी 2026 के बीच जारी किया जाएगा। विभाग जल्द ही विस्तृत वैकेंसी का विवरण साझा करेगा।
STET परीक्षा की जानकारी
बीपीएससी ने साफ कर दिया है कि TRE-4 परीक्षा से पहले STET 2025 कराई जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 से 16 सितंबर तक होंगे। परीक्षा 4 से 25 अक्टूबर के बीच ली जाएगी और परिणाम 1 नवंबर 2025 को प्रकाशित किया जाएगा। यह परीक्षा सभी विषयों के लिए होगी और कक्षा 9वीं से 12वीं तक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए STET पास होना जरूरी होगा।
सरकार के इस फैसले से नाराज़ अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि सीटें नहीं बढ़ाई गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।