मुजफ्फरपुर को रेलवे की बड़ी सौगात, जल्द चलेगी अमृत भारत ट्रेन

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रेलवे लगातार बड़ी घोषणाएँ कर रहा है। मुजफ्फरपुर से हैदराबाद तक अमृत भारत ट्रेन की घोषणा के बाद अब जिले को एक और तोहफा मिलने वाला है। जल्द ही मुजफ्फरपुर से पुणे के बीच अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। इसके लिए रेलवे की तैयारियाँ भी अंतिम चरण में हैं।

मौजूदा ट्रेन की जगह नई सुविधा

मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल चल रही 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे साप्ताहिक ट्रेन की जगह अब अमृत भारत ट्रेन दौड़ेगी। इसके लिए स्टेशन पर दूसरी रैक स्टैंडबाय में खड़ी कर दी गई है। यही रैक मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-हैदराबाद रूट पर भी चलाई जाएगी।

तैयारी और चुनौतियाँ

रेलवे सूत्रों का कहना है कि संचालन से पहले कई तकनीकी तैयारियाँ की जा रही हैं। फिलहाल सबसे बड़ी दिक्कत मुजफ्फरपुर स्टेशन पर वॉशिंग पिट की है, जहाँ फिलहाल मोतिहारी वाली अमृत भारत ट्रेन का रखरखाव किया जाता है। दो ट्रेनें एक साथ होने पर दिक्कतें और बढ़ सकती हैं।
करीब दो महीने पहले वॉशिंग पिट को सुधारने की कोशिश की गई थी, लेकिन काम अधूरा रह गया। अब 1 सितंबर से समस्तीपुर रेल मंडल इस पर रणनीति तैयार करेगा। इसके बाद ही ट्रेन की आधिकारिक घोषणा होगी।

यात्रियों की लंबे समय से मांग

कोरोना काल में रात की कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें बंद कर दी गई थीं। पाँच साल से खासकर मुजफ्फरपुर-छपरा-सिवान और मुजफ्फरपुर-मोतिहारी-नरकटियागंज रूट पर रात्रिकालीन ट्रेनें नहीं चल रही थीं। यात्रियों को मजबूरी में पूरी रात स्टेशन पर रुकना पड़ता था या निजी वाहन का सहारा लेना पड़ता था। अब अमृत भारत ट्रेन की घोषणा से लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Share This Article