बड़ी खबर, पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sanjeev Shrivastava

पटना- राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहां जक्कनपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के डॉ अनीता सिंह मोड़ के पास से चार युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक के पास से एक कट्टा एक जिंदा कारतूस 4 मोबाइल सहित एक चोरी का टैंपू भी बरामद किया गया है।

ये भी पढ़े- मांझी ने कहा, चाइनीज कंपनियों का होना चाहिए बहिष्कार

आपको बता दें गुप्त सूचना के आधार पर जक्कनपुर थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चारों युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए चारों आरोपी युवक पटना के अलग-अलग जगह पर लूट की घटना को अंजाम देते थे। बताया जा रहा है कि आज ये लोग एक जगह खड़ा होकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चारों को गिरफ्तार कर लिया।

विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article