फुलवारी शरीफ के हिन्दुनी इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में गौरीचक थाना के एसआई विवेक कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल एसआई को तुरंत इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस की टीम एक छापेमारी के दौरान वहां पहुंची थी।
अपराधियों का पीछा करते समय उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य अपराधी फरार होने में कामयाब हो गए।घटना स्थल पर गोलियों के खोखे और एक पिस्तौल भी बरामद हुई है।