भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत सच्चिदानंद नगर मोहल्ले में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई मृतक की पहचान अधिक लाल मंडल के बड़े बेटे नीरज कुमार के रूप में हुई है जानकारी के अनुसार नीरज कुमार किसी कार्य के दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गए घटना इतनी गंभीर थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई .
नीरज की शादी हो चुकी थी और वह दो छोटे बच्चों एक बेटा और एक बेटी के पिता थे घटना के बाद से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है मृतक नीरज मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बातचीत कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.