समस्तीपुर से बड़ी खबर: महिला थाना प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Jyoti Sinha

समस्तीपुर से इस वक्त एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निगरानी विभाग को लंबे समय से समस्तीपुर महिला थाना प्रभारी SI पुतुल कुमारी के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। इन सूचनाओं के आधार पर निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और एक विशेष टीम को कार्रवाई के लिए भेजा।जैसे ही SI पुतुल कुमारी ने 20 हजार रुपये की रिश्वत ली, निगरानी टीम ने उन्हें मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया।

पूरी कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से की गई और सब कुछ रिकॉर्ड में लिया गया।इस गिरफ्तारी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और इस मामले की जांच अब निगरानी विभाग के उच्च अधिकारी कर रहे हैं। खबर है कि जल्द ही आरोपी अधिकारी को निलंबित कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Share This Article