बड़ी खबर- अब 10 थानों के शव का एम्स में होगा पोस्टमार्टम, अब शव रखने के लिए नहीं होगी परेशानी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना एम्स में अब पोस्टमार्टम होगा। अब यहां 10 थाना इलाके का पोस्टमार्टम करने की अनुमति मिली है। विभाग के डॉ. अशोक रस्तोगी ने कहा, एम्स को 10 थानों फुलवारीशरीफ, बेऊर, नौबतपुर, जानीपुर, पालीगंज, बिक्रम, रानी तालाब, दुल्हिन बाजार, सिगोड़ी और खिड़ीमोड़ के लिए संबद्ध किया गया है।

उन्होंने बताया, 24 शव रखने के लिए डिप फ्रिजर की व्यवस्था की गई है। पोस्टमार्टम की सुविधा बहाल होने से यूजी और पीजी के छात्रों के पढ़ाई में भी सहूलियत होगी। अब जटिल मामलों में पोस्टमार्टम के बाद जांच के लिए दिल्ली पर निर्भरता कम होगी।

हाउस के लिए आधुनिक तकनीक से लैस एक्स-रे मशीन की व्यवस्था की गई है। इस एक्स-रे मशीन से फ्रैक्चर के अलावा अन्य बीमारियों की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही वीआरवी मशीन भी लगाई गई है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article