गया जिला पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए जारी टॉप-10/20 अपराधियों के खिलाफ अभियान में बड़ी कार्रवाई की है। विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक कर रहने वाले कुख्यात अपराधी अजय कुमार उर्फ अंजय उर्फ बॉबी को पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान में धर दबोचा। इस बात की जानकारी एसडीपीओ सौरभ जायसवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक, के निर्देश पर गठित टीम ने तकनीकी और परंपरागत तरीकों से सूचना जुटाई गई। सूचना मिली कि अजय बाईपास 05 नंबर गेट के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख अजय भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे सशस्त्र बल की मदद से गिरफ्तार कर लिया।एसडीपीओ ने बताया कि अजय उर्फ बॉबी कई मामलों में फरार चल रहा था। 25 जून 2023 को उसने शेखबारा मोड़ पर दो अन्य साथियों के साथ एक व्यक्ति से अपाचे मोटरसाइकिल लूटी थी। मामले में पहले ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है। अजय इस घटना का मास्टरमाइंड था।इसके अलावा, अजय पर विष्णुपद थाने में दर्ज कई अन्य गंभीर मामलों का आरोपी है, जिनमें हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत कई केस शामिल हैं।गया पुलिस ने इसे बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी से जिले में अपराध पर लगाम लगेगी। अभियान जारी रहेगा और बाकी अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।