लालू के हनुमान Ex MLA भोला यादव के पैतृक आवास समेत 2 ठिकानों पर Income टैक्स की बड़ी रेड

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक भोला यादव के घर पर इनकम टैक्स की रेड की जा रही है। बता दें कि राजद सुप्रमो लालू प्रसाद यादव की बेहद करीबी माने जाते हैं पूर्व विधायक भोला यादव के घर पर सुबह-सुबह ही आयकर विभाग का छापा पड़ा है। आयकर विभाग ने पूर्व विधायक के पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक़ आयकर विभाग के सात सदस्यों ने मिलकर ये करवाई की है।

राजद सुप्रिमो के संग छाए की तरह मौजूद रहने वाले भोला यादव को लालू का हनुमान कहा जाता है। इनकी सारी सियासत और पहचान लालू नाम केवलम पर टीकी है। 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में वह बहादुरपुर सीट विधायक चुने गए थे। हालांकि हालिया 2020 चुनाव में वे हायाघाट सीट से चुनाव हार गए हैं।उनको लालू का हनुमान कहा जाता है और तेजस्वी के भी काफी नजदीकी माने जाते हैं। लालू की बीमारी से लेकर जेल और कोर्ट-कचहरी हर जगह वो साया की तरह उनके साथ रहते हैं।अभी हाल में पारस अस्पताल से लेकर दिल्ली एम्स तक उनके साथ थे।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article