ऑपरेशन सिंदूर पर गौरव भाटिया का बड़ा बयान: सेना की कार्रवाई पर गर्व

Patna Desk

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया अपने एक दिवसीय दौरे को ले पहुंचे मुंगेर । मीडिया से बात चित के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकवादियों के ठिकानों में भारत के द्वारा एयर स्ट्राइक करने के मामले को बड़ा बयान देते हुए कहा कि । बहुत गर्व से कह सकते है कि जिस तरह से भारत की वीर सेना ने आतंकवाद के आका पाकिस्तान को करार जवाब दिया है।

भारतीय सेना के इस कार्रवाई से मन से आवाज आती है भारत माता की जय । हमारे मजबूत नेतृत्व श्री नरेंद्र मोदी कर रहे है । भारतीय सेना आज पूरे विश्व में सबसे मजबूत सेना है । साथ ही साथ जिस तरह से पाकिस्तान पे हमला किया गया है यह बात स्पष्ट है कि आतंकवाद को खत्म किया जाएगा । जैसे कि प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों के आकाओं को भी नेस्टों नाबूत किया जायेगा । मौके पर स्थानीय विधायक सहित भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Share This Article