बिहारः गोपालगंज में एक साथ मिले 20 कोरोना पॉजिटिव, एक स्कूली छात्रा भी शामिल सबको किया गया आइसोलेट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क । गोपालगंजः त्योहार का सीजन शुरू होने से पहले गोपालगंज में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) ने रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की जांच में जेल जाने से पहले 12 कैदियों, एक निजी स्कूल की छात्रा समेत 20 लोगों में कोरोना संक्रमण का लक्षण मिला है । बता दें कि इनमें से आठ मरीजों को डॉक्टरों की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि 12 कैदियों को सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रखा गया है। बताया जा रहा है की इनकी आरटीपीसीआर (RTPCR) से फिर जांच होगी।

नीजी स्कूल की छात्रा पॉजिटिव : जिस छात्रा में कोरोना जांच की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है वह एक निजी स्कूल मैं पढ़ती है। जिला प्रशासन ने उस स्कूल में अधिक से अधिक कोरोना जांच के निर्देश दिए हैं। जिन आठ मरीजों में पॉजिटिव रिपोर्ट पाए गए हैं उनमें से 6 को होम आइसोलेशन में रखा गया है जबकि दो मरीज सदर अस्पताल में भर्ती हैं क्योंकि उनकी तबीयत ज्यादा खराब है। दोनों को अन्य मरीजों से अलग रखा गया है ।

12 कैदी मिले थे पॉजिटिव : पिछले दिनों गोपालगंज पुलिस ने विभिन्न वारदातों के 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जांच में सभी के कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव पाए गए थे। उसके बाद फिर से 8 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। डीएम ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण पालन करने की अपील की है। पदाधिकारियों को भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

Share This Article