NEWS PR DESK- इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पटना से निकलकर सामने आ रही है आपको बता दे की चर्चित IAS अफसर एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ ने वीआरएस लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि उन्होंने 17 जुलाई को ही अपना वीआरएस आवेदन सरकार को सौंप दिया था एस सिद्धार्थ 30 नवंबर 2025 को सेवेन निर्मित होने वाले थे 1991 बैच के आईएएस अधिकारी के सिद्धार्थ एक प्रशिक्षित पायलट भी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब बताया जा रहा है कि चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई है बताया जा रहा है कि वह जादू के टिकट पर नवादा से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं हाल ही में उन्होंने नवादा का दौरा भी किया था।
शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ अपने अलग अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं वह अचानक स्कूलों का निरीक्षण करते हैं बच्चों की कॉपियां चेक करते हैं जमीनी हकीकत को भली भांति से जानते हैं।