कैमूर में आज बारिश मचाएगी तबाही!, भभुआ समेत 11 प्रखंडों में आंधी और ठनका गिरने की चेतावनी

Rajan Singh

NEWS PR DESK- कैमूर जिले में इन दिनों मानसून सक्रिय है. जिसके तहत मौसम विभाग पटना ने आज पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि कुछ प्रखंडों में तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने कैमूर मे ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस जिलें में ठनका और बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है।

नुवाँव, रामगढ़, मोहनिया,दुर्गावती, कुदरा, में हल्की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन प्रखंडों में अगले दो से तीन घंटों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन, ठनका और हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही यहां पर भगवानपुर चांद, चैनपुर, अधौरा, रामपुर मे साथ ही यहां पर भी 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चने की संभावना व्यक्त की गई है।

Share This Article