बिहार विधानसभा उपचुनाव : आज से 5 दिनों के चुनावी दौरे पर रहेंगे रालोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस, एनडीए के समर्थन में करेंगे प्रचार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पांच दिवसीय दौरे पर आज पटना आ रहे हैं। राज्य की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर उनका यह दौरा महत्वपूर्ण है। रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस आज शाम 6:00 बजे पटना आएंगे। सबसे पहले बिहार विधानसभा उपचुनाव पर पार्टी के नेताओं से बातचीत कर एन डी ए उम्मीदवार को रिकार्ड मतों से जीत सुनिश्चित कराने की रणनीति बनाएंगे।

श्रवण अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस कल हेलीकॉप्टर के द्वारा 24 अक्टूबर को 01 बजे दिन में तारापुर के रानी प्रभावती उच्च विधालय खेल मैदान में, 03 बजे कुशेश्वरस्थान के नारायणपुर मध्य विधालय खेल मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। श्री पशुपति कुमार पारस (केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार) श्री जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार श्री तारकिशोर प्रसाद( उप मुख्यमंत्री बिहार) श्री मुकेश सहनी(मंत्री, बिहार सरकार ) एवं सांसद श्री रामनाथ ठाकुर एक साथ तारापुर में जदयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह, और कुशेश्वर स्थान अमन भूषण हजारी के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

Share This Article