बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में रिकॉर्ड 64.66% वोटिंग, नीतीश कुमार ने जनता को कहा…

Jyoti Sinha

6 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ, जिसमें 64.66 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। यह अब तक के इतिहास में सबसे अधिक मतदान प्रतिशतों में से एक है। इस रिकॉर्ड वोटिंग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता का आभार जताया और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया।

अपने संदेश में उन्होंने लिखा, “पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद। पिछले वर्षों में राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है। अब समय है कि बिहार को देश के सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल किया जाए।”

मुख्यमंत्री ने लोगों से आगामी 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में भी इसी उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि दायित्व भी है। बिहार के लोग जिस जोश के साथ पहले चरण में वोटिंग करने पहुंचे, उसी तरह दूसरे चरण में भी अधिक से अधिक मतदान करें ताकि ‘सबका विकास, सबका सम्मान’ का संकल्प और मजबूत हो।”

गौरतलब है कि स्वतंत्र भारत के पहले आम चुनाव 1952 से लेकर अब तक बिहार में न तो लोकसभा और न ही विधानसभा के किसी चुनाव में इतना अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज हुआ है। इसलिए इस बार की यह रिकॉर्ड वोटिंग केवल आंकड़ा नहीं, बल्कि जनता के राजनीतिक रुझान और बदलते माहौल का संकेत भी मानी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पहले चरण में शामिल 18 जिलों के लगभग 3.75 करोड़ मतदाताओं में से करीब 65 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक है।

इतनी बड़ी वोटिंग बढ़ोतरी ने जहां सत्ताधारी एनडीए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए राहत की उम्मीदें जगाई हैं, वहीं विपक्षी महागठबंधन और उनके मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव के लिए भी यह चुनौती और अवसर दोनों लेकर आई है। अब सबकी नज़रें 11 नवंबर पर हैं, जब दूसरे चरण की वोटिंग से बिहार के जनादेश की तस्वीर और स्पष्ट होगी।

Share This Article