बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब केवल चार दिन बाकी हैं, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची (Voter Information Slip) नहीं मिली है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार, मतदान से कम से कम पांच दिन पहले सभी मतदाताओं को यह पर्ची मिल जानी चाहिए थी, ताकि वे अपने बूथ की जानकारी समय से प्राप्त कर सकें।
हर बूथ पर विशेष कैंप का आयोजन
इस स्थिति को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने शनिवार को दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, दानापुर और फुलवारी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।
निर्देशानुसार, 2 नवंबर (रविवार) को हर एक बूथ पर विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा, जहां मतदाताओं को उनकी सूचना पर्चियां दी जाएंगी।
सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलेगा कैंप
इन कैंपों का आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। बीएलओ (Booth Level Officers) को आदेश दिया गया है कि हर मतदाता तक सूचना पर्ची पहुंचे, ताकि कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रह जाए।
डीएम की अपील: बूथ पर जाकर पर्ची लें
डीएम ने मतदाताओं से अपील की है कि जिन लोगों को अब तक वोटर स्लिप नहीं मिली है, वे अपने संबंधित बूथ पर जाकर इसे प्राप्त करें। इस पर्ची में मतदान केंद्र का नाम, बूथ नंबर और क्रमांक जैसी जानकारी होती है, जिससे मतदाताओं को मतदान के दिन किसी तरह की असुविधा न हो।
प्रशासन का कहना है कि खासकर शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं की उदासीनता को देखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह की पहलें की जा रही हैं।
मतदाता सूची संशोधन के बाद बढ़ी दिक्कत
सूत्रों के मुताबिक, मतदाता सूची के पुनरीक्षण (SIR) के बाद कई मतदाताओं के बूथ और मतदान केंद्र बदल गए हैं। कुछ मामलों में एक ही परिवार के सदस्य अलग-अलग केंद्रों पर दर्ज हो गए हैं।
ऐसे में मतदाता सूचना पर्ची की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। हालांकि, अब तक कई लोगों तक ये पर्चियां नहीं पहुंच पाई हैं।
बीएलओ को मिली कड़ी चेतावनी
प्रशासन ने बीएलओ को निर्देश दिया है कि वे घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची का वितरण करें। जिन मतदाताओं को यह पर्ची नहीं मिली है, उन्हें अब विशेष कैंप के माध्यम से पर्ची दी जाएगी।
मतदाता पर्ची नहीं मिलने के कारण शहर के कई इलाकों में मतदाता यह नहीं जान पा रहे हैं कि उनका नाम किस बूथ पर दर्ज है और उन्हें वोट डालने कहां जाना है।