बिहार विधानसभा चुनाव: बॉर्डर और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी, SSB की 230 कंपनियां तैनात

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सीमा सुरक्षा बल (SSB) ने राज्य के बॉर्डर और अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है। इस संबंध में सीमा सुरक्षा बल के आईजी निसहित उज्जवल ने जानकारी देते हुए बताया कि पटना जिले में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को निर्धारित है।

चुनाव व्यवस्था को देखते हुए बिहार में SSB की 230 कंपनियों की तैनाती की गई है, जिनमें से 145 कंपनियों ने पहले ही अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। आईजी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सीमावर्ती इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।नेपाल में हाल ही में हुई दंगा और जेल ब्रेक की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सीमा पर सख्त चौकसी बरती जा रही है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने 47 फरार कैदियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 10 विदेशी नागरिक (थर्ड कंट्री नेशनल्स), 26 नेपाली और 11 भारतीय नागरिक शामिल हैं।

इसके अलावा, SSB की पटना फ्रंटियर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 8,958 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए, 216 तस्करों को गिरफ्तार किया, और ₹1,46,600 नकद तथा 5 नकली भारतीय नोट भी बरामद किए हैं।विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद लागू आचार संहिता के दौरान अब तक ₹127 करोड़ की अवैध राशि जब्त की गई है और 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, 271 बच्चों को मानव तस्करी से मुक्त कराया गया है, जिन्हें अवैध रूप से राज्य से बाहर ले जाया जा रहा था।आईजी ने कहा कि SSB की यह कार्रवाई चुनाव संपन्न होने तक लगातार जारी रहेगी, ताकि सीमावर्ती इलाकों में शांति और कानून-व्यवस्था पूरी तरह बनी रहे।

Share This Article