NEWSPR डेस्क। भागलपुर में हुए बम ब्लास्ट की जांच का जिम्मा बिहार एटीएस टीम को मिला है l बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस घटना की जांच के लिए आदेश जारी किया गया था।
इसी को लेकर करीब आधा दर्जन एटीएस और बीडीडीएस की टीम पटना से भागलपुर पहुंच चुकी है। इस ब्लास्ट में 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। एटीएस टीम ततारपुर वार्ड नंबर 19 के काजबलीचक बम ब्लास्ट स्थल पहुंचकर घटनास्थल को पूरी तरह से घेराबंदी कर जांच शुरू है l
वहीं जांच के दौरान कई अहम चीजें बरामद की गई हैं और बारूद के अंश भी बरामद हुए हैंl जांच अभी जारी हैl वहीं एसडीपीओ सिटी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है जिसमें एसएचओ मुजाहिदपुर, हबीबपुर, सबोर ,जोकसर एसआई सुनील झा एवं अन्य लोगों को सम्मिलित किया गया हैl एसआईटी टीम को निर्देश दिया गया है कि सभी बिंदुओं पर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान समय बद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। एस आई टी टीम अनुसंधान में जुटी हुई है।
रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर