बाढ़ में जान जोखिम में रख कमर भर पानी मे सिर पर मूल्यांकन वाली कॉपी लेकर स्कूल जाते शिक्षक Video हुआ Viral

Patna Desk

NEWSPR DESK- दरभंगा नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण दरभंगा जिला में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए है। ऐसे में दरभंगा के पूर्वी इलाका बाढ़ के पानी की मार झेल रहा है इसी बाढ़ के पानी के कारण दरभंगा के जमालपुर के भूभौल गांव में देर रात कोसी के तटबंध के टूटने के बाद दर्जनो गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है ।

जिससे ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित दिखने लगा है। आज इसी बाढ़ ग्रस्त इलाके के तिकेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अपनी जान को जोखिम में डालकर मूल्यांकन करने अपने स्कूल निकल पड़े है।

मूल्यांकन कार्य मे लगे शिक्षक अपने माथे पर जांचने वाली कॉपी और हाथों में अपने चप्पल जूते और कंधे पर अपना बैंग टांगकर जान को जोखिम में डालते हुए अपने ड्यूटी का पालन करने जाते दिख रहे है।

इस तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है शिक्षकों में विभाग के अधिकारियों का खौफ कितना ज्यादा भरा है कि कमर से उपर तक इलाके में बाढ़ का पानी रहने के वावजूद माथे पर मूल्यांकन वाली कॉपी को रखकर स्कूल चल दिये है उन्हें यह भी स्कूल जाते वक्त नही पता था कि स्कूल में बैठने के जगह भी सुरक्षित है कि वहां भी बाढ़ के पानी ने अपना डेरा जमा लिया है।

Share This Article