Bihar Board 12th Result: इंटर के छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म, बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने का किया ऐलान

Patna Desk

 

NEWSPR डेस्क। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) यानी बिहार बोर्ड ने वाणिज्य, विज्ञान और कला वर्गों की कक्षा 12वीं के सत्र 2022-23 की परीक्षा दे चुके 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म कर दिया है। बिहार बोर्ड ने आज इंटर के नतीजे घोषित करने का एलान किया है।

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजन के एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद अब नतीजों का एलान होगा। BSEB यानी कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से आयोजित होनी वाली थ्योरी की परीक्षाएं 1 फरवरी 2023 से होकर 11 फरवरी 2023 तक दो पालियों में आयोजित की गई थी। छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट जांच कर सकते हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर आज यानी मंगलवार 21 मार्च 2023 को दोपहर 2 बजे इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का परीक्षाफल जारी करेंगे।

Share This Article