बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना ने इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल 2025 में इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए लगभग 12.92 लाख छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट interbiharboard.com और interresult2025.com पर चेक कर सकते हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन परिणामों को जारी किया।
रिजल्ट चेक करने का तरीका:
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट interbiharboard.com पर जाएं।
2. होमपेज पर “BSEB Class 12 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
4. सब्मिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5. रिजल्ट डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
सभी स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारीइस बार साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ घोषित किए गए हैं। परीक्षा लगभग 1,677 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम, कुल पास प्रतिशत और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों को भी साझा किया गया।कंपार्टमेंट परीक्षा का मिलेगा मौकाजो छात्र इस परीक्षा में पास नहीं हो पाएंगे, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए एक और मौका मिलेगा। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड ने पूरे देश में सबसे पहले इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी करके एक मिसाल कायम की है।